Mushrooms with peas (मटर और मशरूम)
बटर (2 चम्मच)
प्याज
अदरक का पेस्ट
टमाटर
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाऊडर
हल्दी पाऊडर
जीरा पाऊडर
गर्म मसाला
आमचूर पाऊडर
पनीर
हरा धनिया
-----------------------------------------------
मटर और मशरूम को उबाल कर रख लें।एक पैन में तेल डालकर उसमें प्याज,अदरक का पेस्ट ,टमाटर की प्यूरी, जीरा पाऊडर, लाल मिर्च, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से चलाएं और साथ- साथ पानी डालकर ग्रेवी तैयार कर लें और अच्छी तरह पकने दें। फिर इसमें थोड़ा सा बटर डाल दें। इसमें उबले हुए मशरूम और मटर डालकर पकने दें। फिर ऊपर से पनीर को बारीक काट कर डाल दें ,ऊपर से आमचूर और गर्म मसाला पाऊडर डाल दें । झटपट सब्जी तैयार हो गयी ....अब खाएं और खिलाएं

Comments
Post a Comment