साबूदाने का लड्डू




साबूदाने का लड्डू
============
साबूदाना एक कप
पिसी हुई चीनी एक कप
50 ग्राम नारियल का बूरा
8 से 10 कटे हुए बादाम
10 से 15 कटे हुए काजू
3 से 4 चुटकी इलाइची पाउडर
2 से 3 बड़े चम्मच घी
================================================
एक कढ़ाई में धीमी आंच पर सूखा साबूदाना डालकर भून लें l जब साबूदाना थोड़ा फूल के बड़ा और हल्का सुनहरे रंग का कुरकुरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें और साबूदाने को ठंडा होने देंl ठंडा होने के बाद मिक्सी में साबूदाने को पीसकर बारीक पाउडर बना ले l एक कढ़ाई में नारियल का बूरा डालकर भून लें, जब नारियल हल्का सुनहरा हो जाए, तब उसमें साबूदाना पाउडर, चीनी मिला के गैस बंद कर दें l एक छोटे पैन में घी डाल के गर्म करें, फिर उसमें कटे हुए मेवे डाल कर 2 से 3 मिनट तक भून लें l अब भुने हुए मेवे, घी और इलाइची पाउडर साबूदाने के मिक्सचर में डालकर सब को अच्छे से मिला लें lजब मिक्सचर हल्का गर्म हो उसी समय मिक्सचर के लड्डू बना लें l ठंडे होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में भर के रख दे l
=================================================
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें .......

Comments

Popular posts from this blog

Spinach with Cottage Cheese (पालक पनीर)

Red lentils Pancake/Bread

The mirror asks me for the face I once had !! Speilet ber meg om det ansiktet jeg en gang hadde!!